महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान पर एफआईआर, करोड़ों की है कोठियां व कई पेट्रोल पम्प, लग्जरी गाडिय़ां

समृद्धि न्यूज। बरेली में तैनात महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके बिजनेसमैन पति सुरेश कुमार यादव उर्फ शेखर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन, मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार की तहरीर पर मेरठ के मेडिकल थाने में 3 जून को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दंपति के पास 80 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति होने का खुलासा हुआ है, जिसमें कई महंगी कोठियां, दुकानें, बार, पेट्रोल पंप और लग्जरी गाडिय़ां शामिल हैं।
इंस्पेक्टर नरगिस खान वर्तमान में बरेली में विशेष अनुसंधान विभाग, सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात हैं। जांच में ऐसे कई लेनदेन और संपत्तियां सामने आई हैं, जो उनकी घोषित आय से मेल नहीं खाती। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम फिलहाल दस्तावेज़, बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों की गहन जांच में जुटी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि मामले को एंटी करप्शन यूनिट या विजिलेंस डिपार्टमेंट को सौंपा जा सकता है।

करोड़ों की कोठियां, दुकानें और प्लॉट

इंस्पेक्टर नरगिस की संपत्तियों में देहरादून में दो फ्लैट, मेरठ में पांच करोड़ रुपये की 640 गज की कोठी, लोहिया नगर में 50 लाख रुपये का प्लॉट, रक्षापुरम में एक करोड़ रुपये का मकान, गढ़ रोड पर बार, रेस्टोरेंट और आठ दुकानें, लालकुर्ती में आठ दुकानें, सूर्यनगर में पांच दुकानें और गजरौला में दस करोड़ रुपये का प्लॉट शामिल बताया जा रहा है। नरगिस खान की सपा सरकार में खासी पकड़ रही है। उनकी पोस्टिंग हमेशा प्रमुख थानों में होती रही है। साल 2021 में भी नरगिस और उनके पति सुरेश यादव को करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। उस समय डिप्टी लेबर कमिश्नर ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा, मेरठ रेलवे स्टेशन से बरामद बच्ची को कथित तौर पर भिखारी गैंग को सौंपने के मामले में भी नरगिस खान को सस्पेंड किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *