समृद्धि न्यूज। पीएम मोदी ने चिनाब रेलवे ब्रिज को देश को समर्पित कर दिया हैं। इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि यह भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है। ब्रिज को 260 किलोमीटर प्रति घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने इसे भारत की एकता, इच्छाशक्ति और इंजीनियरिंग का अद्भुत प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि 46,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर में विकास की नई रफ्तार लाएंगे।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामथ्र्य की पहचान हैं। भारत के नए सामथ्र्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1983 में हुई थी, तब मैं आठवीं क्लास में पढ़ता था। मेरे बच्चे भी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। अब जाकर ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। इस प्रोजेक्ट से जम्मू-कश्मीर को भरपूर फायदा होगा। उमर अब्दुल्ला जब ये कह रहे थे, तो पीएम मोदी मुस्कुरा उठे।
ये ब्रिज एफिल टॉपर से भी ऊंचा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज एफिल टॉपर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। चिनाब ब्रिज हो या फिर आंजी ब्रिज…. ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।
स्टेट लेवल के कैंसर अस्पताल बने: मोदी
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ सालों में ही 2 स्टेट लेवल के कैंसर अस्पताल बने हैं। 7 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। एमबीबीएस की सीटों की संख्या 500 से बढक़र 1000 से ज्यादा हो गई है। जम्मू-कश्मीर में विकास लगातार हो रहा है। मेरा कश्मीर से खास जुड़ाव भी रहा है, मैं यहां काफी आता रहा हूं।
एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज: पीएम
पीएम मोदी ने बताया कि कुछ समय पहले सोनमार्ग टनल शुरू हुई और आज उन्होंने खुद चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज से होकर यात्रा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के इंजीनियरों, श्रमिकों के साहस और संकल्प को नमन किया है। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। लोग फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर देखने जाते हैं, लेकिन अब यह ब्रिज एफिल टावर से भी ऊंचा है। यह सिर्फ एक रेलवे पुल नहीं, बल्कि कश्मीर का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बनेगा। लोग यहां सेल्फी पॉइंट पर जाकर इंजीनियरिंग के इस अद्भुत नमूने को निहारेंगे। प्रधानमंत्री ने इसे भारत के विकास, संकल्प और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नई पहचान बताते हुए कहा कि यह पुल आने वाले वर्षों में टूरिज्म, कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय एकता का मजबूत आधार बनेगा।