फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली फतेहगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/25 धारा-191(2)/191(3)/109/190/61(2) बीएनएस व 3/25/27 आम्र्स एक्ट से संबंधित ०५ नामजद/वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 10.03.2025 को एक राय होकर नाजायज असलाह से लैस होकर वादी व वादी के पुत्र विराट शुक्ला पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी अमित कुमार शुक्ला पुत्र भोलानाथ शुक्ला निवासी जे0एन0वी0 रोड फतेहगढ़ कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ के प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 11.03.2025 को मु0अ0सं0 60/2025 धारा 60/25 धारा-191(2)/191(3)/109 बीएनएस बनाम पीयूष यादव आदि 12 नफर पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना के क्रम में दिनांक 12.03.2025 को अभियुक्तगण पीयूष यादव पुत्र राजीव यादव फतेहगढ़, शनि राजपूत पुत्र राजबाबू राजपूत, रजत ठाकुर उर्फ सत्यम सिंह पुत्र गोपाल सिंह, देवान्त मिश्रा उर्फ देवेश मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा, करन माथुर पुत्र संजय माथुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिलों व स्कूटी से विराट शुक्ला से बदला लेने के लिये उसके घर पर गये थे। वह घर से बाहर नहीं निकला तो उसके गली वाले दरवाजे पर फायर किया था और शनि राजपूत ने मेन रोड की तरफ फायर कर दिया था। पकड़े जाने के डर से हम लोग अपनी मोटरसाइकिलों व स्कूटी से मौके से भाग गये थे। पुलिस ने अभियुक्तगणों से ०२ तमंचा ३१५ बोर, ०२ खोखा कारतूस नाल में फंसे हुए, ०२ जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
फायरिंग के मामले में पांच अभियुक्त गिरफ्तार
