उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

धरना देकर जताया विरोध, मांगें न मानी गयीं, तो उग्र होगा आंदोलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता अजय कुमार को सौंपा गया।
दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन एवं सहयोगी निगमों द्वारा ५५ वर्ष की आयु के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है। कार्य से हटाने के कारण जहां एक तरफ समय से पहले अल्प वेतन भोगी कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे कर्मचारियों को भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय से मिलने वाला पेंशन हितलाभ नहीं मिलेगा। प्रबंधक निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के कार्य क्षेत्र में मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बड़े पैमाने पर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की दुर्घटनायें हो रही हैं। दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने के कारण बड़े पैमाने पर इन कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है। इसके बावजूद भी परिचालन व अनुरक्षण का कार्य कर रहे कर्मचारियों को छंटनी के नाम पर कार्य से हटाया जा रहा है। भारत इंटरप्राइजेज द्वारा नवंबर से अप्रैल 2023 तक का ईपीएफ और ईएसआई का पैसा जमा नहीं किया गया है, आदि मांगें शामिल हैं। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष राम किशन, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, संगठन मंत्री आर्यन सिंह आदि ने सौंपा। इस मौके पर विष्णू सिंह, गोविन्द सिंह, पवन कुमार, रविन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, अजय पाल सिंह, कन्हैया, रितिक, सुभाषचंद्र, रंजीत, गोविन्द सक्सेना, मोहम्मद नौमान, रियाज हुसैन, राजकुमार, गेंदनलाल, संतोष, वीरेंद्र कुमार, जसर्वेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आकाश, नरेंद्र, धीर सिंह, प्रमोद कुमार, सुग्रीव सिंह, जितेंद्र, अजय कुमार, मुजीबुल खान, शिवशंकर, अभिषेक गौतम, रोहित कटियार, प्रबल मिश्रा, रवि कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *