होली और रजमान के त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क, किया फ्लैगमार्च

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। होली और रमजान के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। बुधवार को क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएसआई सुरजीत यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह, मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक शमसुद्दीन, कांस्टेबिल अंकित गंगवार, धर्मेंद्र, सचिन, विनीत कुमार, सिद्धू सिंह के नेतृत्व मे कस्बे में प्लैग मार्च किया। मुख्य मार्गों, गालियों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। एसएसआई सुरजीत कुमार ने कहा कि त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। कस्बा चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया है कि शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी स्थिति मे बख्शा नहीं जाएगा। मन्डी चौकी इन्चार्ज अवधेश कुमार ने कहा होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ रहे हैं। जिसके चलते विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि होली को रंगोत्सव दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। उसके बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने लोगों से शान्तिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा यहां गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है और इस बार भी दोनों समुदायों को मिलकर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *