हलिया (मिर्ज़ापुर):वन विभाग क़े दबंग वन दरोगा सूरज पाण्डेय का शासन से तैनाती हलिया रेंज में हुई है वन दरोगा सूरज पाण्डेय द्वारा हलिया रेंज में चार्ज लेते ही अबैध कार्य करने वाले लोगोे में तेजी क़े साथ खलबली मच गई है वन क्षेत्र में अबैध खनन, परिवहन, शिकारियों, अबैध लकड़ी कटान सहित अन्य अबैध कार्य करने वाले लोगो में खलबली मच गई है सूरज पाण्डेय पूर्व में हलिया रेंज में 2021 में वन दरोगा क़े पद पर तैनात रह चुके है वन दरोगा क़े तैनाती क़े समय हलिया रेंज में अबैध कार्य पर पूरी तरह से अंकुश लग गया था वन दरोगा सूरज पाण्डेय वन विभाग क़े तेजतर्रार वन दरोगा माने जाते है हलिया रेंज में तैनाती से पूर्व वन दरोगा वन्यजीव प्रतिपालक कैमूर वन्यजीव विहार चुर्क अरविंद कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ टीम में तैनात रहे वन दरोगा एसटीएफ कैमूर वन्यजीव प्रभाग मीरजापुर में तैनात रहे और तेज तर्रार व होनहार वन दरोगा माने जाते है वन दरोगा के सराहनीय कार्य को देखते हुए शासन ने हलिया रेंज में पाण्डेय वन दरोगा को फिर से तैनात किया गया है
वन विभाग क़े दबंग दरोगा सूरज पाण्डेय का हलिया रेंज में हुआ तैनाती वन दरोगा क़े तैनाती से अबैध कार्य करने वालो में मची तेजी से खलबली
