फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला दिवस के अवसर पर खेलो इंडिया के द्रारा यूपी टीए के तत्वाधान में बाबू केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ में आयोजित महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जनपद की चार बेटियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे अंडर 62 किलो भार वर्ग में श्रद्धा त्रिपाठी ने रजत पदक एवं अंडर 49 किलो भार वर्ग में भूमि तिवारी ने कांश्य पदक जीता। कोच मनीष कुमार टीम लेकर लखनऊ गये थे। जहां खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडों प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद की चार बेटियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए और आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया। बेटियों की सफलता पर मिंटू तिवारी, शिवांश, अथक, मनोज ने शुभकामनायें दी और कहा कि बेटियां ऐसे ही अपना व जनपद का नाम रोशन करती रहें।
जनपद की चार बेटियों ने ताइक्वांडों प्रतियोगिता में जीते मेडल
