फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सप्त दिवसीय शिविर का प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में छठवें दिन की शुरुआत मां सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ध्येय गीत के साथ हुई। प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी से रेलवे स्टेशन कायमगंज तक नशा मुक्ति रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर तथा रेलवे स्टेशन कायमगंज पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक करके लोगों को नशा छोडऩे का संदेश दिया गया। द्वितीय बौद्धिक सत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर अभिषेक कुमार सिंह ने योग और हमारा स्वास्थ्य विषय पर स्वयं सेवकों को योग और प्राणायाम की विभिन्न विधियां सिखाई गई। इस अवसर पर शिक्षक डॉ0 देवेंद्र कुमार, डॉ0 मिताली सिंह, दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वयं सेवकों ने रेलवे स्टेशन पर चलाया नशा मुक्ति अभियान
