ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री, महानिदेशक वित्त संस्थान, पुलिस महानिदेशक को भी भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और उत्तर प्रदेश के जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम 2016 का उल्लंघन करके विभिन्न कम्पनी एवं क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बगैरा पोंजी स्कीम्स चला रही थीं। जिन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और जमाकर्ताओं/ठगी पीडि़तों के जमाधन की वापसी का दायित्व आवेदन लेकर सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को दिया था। राज्य सरकार ने प्रत्येक मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को जमाकर्ता हित संरक्षण अधिकारी (सक्षम अधिकारी) बनाकर ठगी पीडि़तों से आवेदन लेकर उनके जमा धन के भुगतान की व्यवस्था की है। उक्त भुगतान कानूनों की अनुपालना करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार, तपजप लगातार सत्याग्रह कर रहा है और सरकार से ठगी पीडि़तों के समुचित भुगतान की मांग कर रहा है। अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों में सरकार ने भुगतान आवेदन के लिए भुगतान पटल/विंडोज ओपन किए थे और सक्षम अधिकारी एवं अधिकारी पीडि़तों के आवेदन ले रहे थे। पीडि़तों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल के बाद राज्य में खुले ऑनलाइन पोर्टल भी स्थापित किए थे। जो प्राय: बंद रहते हैं। जिससे पीडि़त अपनी शिकायत दर्ज नहीं करपा रहे हैं और राज्य में निवेशकों एवं एजेंट्स के बीच हाहाकार मचा हुआ है और आपस में लड़ रहे हैं जो गंभीर रूप लेता जा रहा है। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 का दुरूपयोग निवेशक एजेंट्स के खिलाफ कर रहे हैं जिसके कारण राज्य के लाखों एजेंट्स में भय व्यास हो गया है और वह आत्महत्या तक कर रहे हैं। सभी कम्पनी और सोसाइटी बंद हो चुकी हैं और उनके प्रबंधक जेलों में हैं या फरार हैं। इन कम्पनीज में काम करने वाले एजेंट् जो स्वयं निवेशक भी हैं पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीडऩ के कारण अत्यंत तनाव में हैं और आए दिन उनके साथ अप्रिय वारदात हो रही हैं। ठगी पीडि़तों ने कहा कि सरकारी थाना स्तर पर ठगी पीडि़तों के आवेदन लेने के लिए शिविरों का आयोजन कर दे तो उपरोक्त समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस मौके पर मुरारी लाल, श्यामपाल सिंह, प्रणवीर सिंह कटियार, कृष्णा दीक्षित, महेशचंद्र राठौर, विक्रान्त, रवि प्रताप सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह, नासिर खान, अशोक बाबू, अमित यादव, सुमित कुमार, राम प्रताप सिंह, मनोज कुमार, राजरानी, प्रीती, सुधा, जीतू, गिरन्द सिंह, सोनी देवी, रानी देवी, सुदामा सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *