कमालगंज/नवाबगंज, समृद्वि न्यूज। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सीएचसी में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत एवं ने कन्याओं का माला पहनाकर स्वागत किया तथा उपहार दिये गये।
कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटियाँ बोझ नहीं अभिमान हैं। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नई दिशा एवं ऊर्जा समाज को मिल रही है। एक मजबूत संदेश नारी सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है, इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिये। सांसद ने कहा कि आपके घर में जो बेटियां आर्इं हंै वह लक्ष्मी और दुर्गा के रूप में आप के घर मे आयीं हैं। जहां बेटियों का सम्मान होता है वहाँ देवता निवास करते हैं। सरकार की मंशा है कि भले हम बेटों के जन्मदिन न मनाएं, लेकिन बेटियों का जन्मोत्सव अवश्य मनाएं। पहली बेटी पैदा होने पर सरकार 6000 देती है। आज इन बेटियों के खाते में सरकार ने 6000 भेज दिए हंै। बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्चा सरकार दे रही है, ताकि बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके एवं अच्छी से अच्छी शादी कराई जा सके। जिससे समाज में नई पीढ़ी शिक्षित और समझदार हो। जो बेटी आपकी है उस बेटी को सरकार अपना मानती हैं और पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक का खर्चा सरकार देती है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति एवं डॉक्टर विकास पटेल, डॉक्टर मानसिंह वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मातृशक्ति के सशक्तिकरण, समृद्धिकरण एवं उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 11 नवजात बालिकाओं का विधि विधान से पूजन करते हुए बेबी किट वितरित किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ लेते हुए प्रण लिया गया कि हमेशा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा समृद्धि हेतु अग्रणी भूमिका निभायेंगे। कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 लोकेश शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता उपाध्याय, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी गिरजा, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ज्योति शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार, सुपर वाइजर रजनी, अजीता, प्रदीप जीएसीएम, फैलो इंदर, पीयूष के साथ अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत कमालगंज/नवाबगंज सीएचसी में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
