फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में २० दिवसीय समर कैम्प का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा0 रजनी सरीन व विशिष्ठ अतिथि जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन २१ मई से १० जून तक चला। जिसमें छात्राओं को प्रशिक्षकों द्वारा रंगोली, मूर्ति कला, ब्लाक पेंटिंग, कागज के लिफाफे बनाना, नृत्य कला, चित्रकला आदि विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। डा0 रजनी सरीन ने छात्राओं द्वारा लगायी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनके कार्य की प्रशंसा की। जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा ने छात्राओं को सिखायी गई विधाओं को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को बधाई दी गई। 20 दिवसीय समर कैम्प में शिक्षिका आदेश गंगवार, सर्वेश शाक्य, गीता यादव, डा0 रणवीर, अंकुर द्विवेदी, प्रियंका पाण्डेय, पवन कटियार, साक्षी पाल, सोनिका, नीलम सोमवंशी ने विधायें सिखायीं। साथ ही छात्राओं को संकिसा का एक दिवसीय भ्रमण कराया गया। संचालन कविता जोशी ने किया। छात्रा पलक, छवि, संजना, अर्जी, जूली ने योग का प्रदर्शन किया। लोक गीत रामभजन, आराध्या, सगुन, दिव्यांशी, स्नेहा, भावना, अर्पिता ने प्रस्तुत किया। हरियाणा का लोक नृत्य जान्हवी, रश्मि, संगम, छवि, अंजली, सुहाना ने प्रस्तुत किया। सभी के कार्यों की सराहना की गई। साथ ही छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर सरिता बाजपेयी, मीनाक्षी भास्कर, रिन्कू, मीना, दीप्ती, क्रांति, उर्मिला, मदन, अजय आदि लोग मौजूद रहे।
समर कैम्प में सम्मलित होने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
