फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नारायण आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज में समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। जिला कराटे संघ और स्कूल के द्वारा प्रधानाचार्य इंदु मिश्रा की अनुमति से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट आभया मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा की हमेशा जरुरत पड़ती है। इससे शरीर के साथ-साथ दिमाग मजबूत रहता है। प्रधानाचार्य इंदू मिश्रा ने कहा कि यही छात्रा विद्यालय में पढक़र आगे बढ़ी और कैम्प में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया। बच्चे यहां से सीखकर जिले का नाम रोशन करें और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नाम रोशन करें। कोच पारस भारद्वाज ने कहा कि हर बच्चे की तरक्की के पीछे गुरु का आशीर्वाद होता है। इसलिए बच्चे मेहनत से कार्य करें। समापन अवसर पर छात्राओं को कराटे के गुर सिखाये गये।
समर कैम्प में छात्राओं को सिखाये गये कराटे के गुर, हुआ समापन
