छात्राओं ने समर कैम्प में कम्प्यूटर, योगा, ब्लाक पेंटिंग आदि सीखे

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में 21 मई से चल रहे समर कैम्प का मंगलवार को समापन हुआ। छात्राओं ने समर कैम्प में बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतिदिन योगाभ्यास किया गया। सूर्य नमस्कार, अलोम-विलोम, प्रणायाम आदि सिखाया गया। लेखन कला, खो-खो, मिट्टी कला कृतियां बनाना, रंगोली बनाना आदि छात्राओं ने सीखा। प्रधानाचार्य डा0 नीतू मसीह ने कैरियर गाइडेंस की जानकारी दी। पीएचसी, सीएचसी के अंदर डाक्टर द्वारा सीपीआर एवं अकास्मिक उपचार में काम आने वाली दवाइयों की जानकारी दी गई। कम्प्यूटर टे्रनर द्वारा छात्राओं को बेसिक जानकारी प्रदान की गई। टाइपिंग, वीडियो, कास्टिंग व प्रार्थना पत्र की ड्राफ्टिंग सिखायी गई। पेपर मैसे एवं चित्रकला सिखाया गया। विद्यालय परिसर में किचन, गार्डन एवं आरोग्य वाटिका व पौधों की देखभाल आदि सिखाया गया। टाई एण्ड ड्राई, ब्लाक पेंटिंग, एपै्रन बनाना, केक, टोमैटो सूप, ढोकला आदि सिखाया गया। साथ ही प्रधानाचार्यों ने इतिहास के बारे में जानकारी दी। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग करने की जानकारी दी। लोक गायन, समूह गायन, नृत्य आदि गतिविधियां समर कैम्प में सिखायी गई। सहायक अध्यापिका वीना एडवर्ड, नेहा मिश्रा, नीतिका सनी, भावना लाल, पूजा, लक्ष्मी, रचना हिल्स ने सहयोग किया।  21 मई से 10 जून तक चले समर कैम्प में प्रधानाचार्य ने अनुभवों को साझा किया। छात्राओं ने योगा, मेंहदी, नाटक व अन्य विधाओं में बढ़-चढक़र भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *