प्रशिक्षण में योगाभ्यास व यातायात के नियमों की दी गई जानकारियां

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को योग प्रशिक्षण दिया गया तथा यातायात के नियमों की जानकारियां दी गई।
12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर तथा कैंप कमांडेंट कर्नल एएस मलिक के दिशा निर्देशन में शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को योग प्रशिक्षक द्वारा कराया गया तथा यातायात प्रभारी द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-33 में शिवाय योग एवम आरोग्य भारती के योगा आचार्य अमित सक्सेना द्वारा कैंप पर उपस्थित होकर सभी 486 कैडेट्स को योगक्रिया कराई गई तथा योग से होने वाले फायदों को बताया गया। उन्होंने कहा कि योग करने से हमारा मन, मस्तिष्क तथा शरीर स्वस्थ रहता है। इसे नियमित रूप से करना चाहिए। प्रशिक्षण में वज्रासन, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपालभारती प्रमुख है। साथ ही एनसीसी कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण दिया गया। यातायात विभाग के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही उनके द्वारा हेलमेट न पहनने पर 1000 का जुर्माना, 18 वर्ष से पूर्व वाहन चलाने पर जिस व्यक्ति के नाम वाहन होगा उसके विरुद्ध प्राथमिक ही दर्ज कराते हुए, वाहन सीज करने तथा 25000 रुपये के जुर्मान के साथ दंड का प्रावधान है। प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में 10 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं यातायात के नियमों के बारे में कैंप कमांडेंट कर्नल अमरजीत सिंह मलिक द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियम का अक्षरश: पालन करने हेतु हिदायत दी गई। लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यह आवश्यक नहीं कि आप रोड पर चल रहे हैं तो आप सुरक्षित हैं। सडक़ पर चलते समय दुर्घटना कभी भी घट सकती है। रोड पर असावधानी से नहीं चलना चाहिए। आप भले ही ना गलती करें, परंतु कोई दूसरा व्यक्ति तो गलती कर सकता है, ऐसा मानकर चलना चाहिए। सोशल मीडिया हमारे जीवन में वरदान है अथवा अभिशाप पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर भाषण प्रतियोगिता, डिसिप्लिन, ड्रिल, योग, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। कैंप समापन के समय में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल अमनदीप सिंह, मेजर संदीप माधव, लेफ्टिनेंट चंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट सिल्की मिश्रा, थर्ड अफसर संतोष शुक्ला, सूबेदार मेजर नवीन कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, सूबेदार शैलेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश कुमार आदि मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *