फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ज्येष्ठ मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना व जगह-जगह भण्डारे व शरबत वितरण का भक्तों ने आयोजन किया। भक्तों ने अपनी श्रद्धानुसार पूजा अर्चना की। तो वहीं रामभक्त हनुमान को चोला चढ़ाया गया। फतेहगढ़ लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अम्बेडकर मूर्ति के निकट लोक निर्माण विभाग कर्मचारी भवन के सामने भण्डारे का आयोजन किया, शरबत आदि का भी वितरण किया। नगर में विभिन्न स्थानों पर भण्डारे का आयोजन हुआ। वहीं भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने बजरंग मिष्ठान भण्डार के प्रो0 नीरज व गगन चतुर्वेदी ने भी शरबत वितरण किया। वहीं मां गंगा सेवा समिति द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। मंगलवार को भण्डारे का आयोजन धूमधाम से हुआ। द्विवेदी परिवार ने पांचवें ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान मंदिर में भण्डारा सम्पन्न कराया। भक्तों ने बढ़-चढक़र भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मोहित द्विवेदी, सत्यम दुबे, किशन बाथम, दुर्गेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, रवि मिश्रा, अनिल तिवारी आदि गंगा सेवक मौजूद रहे।
ज्येष्ठ मंगलवार को जगह-जगह भण्डारे का आयोजन, मंदिरों में हुई पूजा
