नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज में क्लास रूम की दीवारों को ठंडा रखने के लिए प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला के गाय के गोबर का प्लास्टर लगाने के वीडियो के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है. लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का वीडियो वायरल होने के साथ ही छात्रों में काफी गुस्सा देखा गया. इसके बाद डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने मंगलवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के कार्यालय की दीवारों पर गोबर लगा दिया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब वीडियो में प्रिंसिपल को कक्षा की दीवारों को ठंडा करने के लिए गोबर से लेपते हुए देखा गया.
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किए गए वीडियो में प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला को क्लास रूम की दीवारों को गोबर से लेपते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि इस बढ़ती गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने एक प्रयोग के रूप में इसे किया था. प्रिंसिपल के मुताबिक कई ऐसे रिसर्च हैं, जिनमें कहा गया है कि गाय के गोबर को मिट्टी के साथ मिलाकर उसका प्लास्टर लगाने से दीवारों को गर्मी के मौसम में ठंडा रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका वीडियो उन्होंने फैकल्टी के मेंबरों के लिए शेयर किया था. जिसे बाद में किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
आज लक्ष्मीबाई कॉलेज में विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र शक्ति से मिलने और उनकी समस्याएं जानने का अवसर मिला। हम सभी ने मिलकर इन समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की।
साथ ही, जब प्राचार्या मैडम के कार्यालय गए, तो वह नहीं मिलीं। लेकिन उनके कक्ष में छात्र शक्ति के साथ मिलकर गोबर लेप कर… pic.twitter.com/mouw5Tn0Pt
— Ronak Khatri (@ronak_khatrii) April 15, 2025
विश्वास है मैडम एसी छात्रों को सौंप देंगी: खत्री
खत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्राचार्य के वायरल वीडियो का संदर्भ दिया और व्यंग्यात्मक रूप से कहा कि वह और उनके समर्थक उनके कार्यालय की दीवारों को पोतकर उनकी ‘‘मदद” करने गए थे.
उन्होंने लिखा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि मैडम अब अपने कमरे से एसी हटवाकर उसे छात्रों को सौंप देंगी और कॉलेज को गाय के गोबर से लिपे आधुनिक और प्राकृतिक शीतल वातावरण में चलाएंगी.”
मंगलवार की घटना के संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला 13 अप्रैल को शुरू हुआ है जब सोशल मीडिया पर डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला कॉलेज के क्लासरूम में दीवारों पर गोबर लीपती हुई नजर आ रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जब प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक रिसर्च का हिस्सा है. प्राकृतिक तरीकों से क्लासरूम को ठंडा रखने के संबंध में यह रिसर्च किया जा रहा है.