फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार विधानसभा सदर के गांव गंगोली में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री मुख्य प्रभारी कानपुर मण्डल रामगोपाल बाबू एवं विशिष्ट अतिथि मण्डल प्रभारी छविराम जाटव रहे। विधानसभा स्तरीय, सेक्टर स्तरीय, बूथ स्तरीय मजबूती से काम किया जाएगा। आने वाले समय में आजाद समाज पार्टी कांशीराम जिला पंचायत का चुनाव दमदारी से लड़ेगी। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी शुरु कर दी गई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार गौतम, रामानंद दिवाकर, नूर अहमद, राणा प्रताप, आशुतोष कठेरिया, संदीप कुमार, देवेंद्र गौतम, पंची लाल प्रधान, सूरज सिंह, राजू प्रताप, उदय प्रताप सिंह, इरशाद सिद्दीकी, अतुल कठेरिया, पंकज गौतम, अंकेश पाल, अमित कठेरिया, सुरजीत माथुर, रविंद्र गौतम, प्रशांत गौतम, रवि गौतम, यतेंद्र सिंह, रोहित गौतम, रंजीत गौतम, राजमोहन, संजय कठेरिया, सतीश, शोभित गौतम, अंकित गौतम आदि मौजूद रहे।
ग्राम गंगोली में भीम आर्मी की बैठक सम्पन्न, दिये गये दिशा निर्देश
