फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी कमालगंज द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा कमालगंज के रेलवे स्टेशन के पास पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान निजी गाडिय़ों जिसमें १० कार व ४५ मोटर साइकिलों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगायी गयीं। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर जायजा लिया तथा निर्देश दिये कि जिन गाडिय़ों में एचएसआरपी नंबर प्लेट न लगी हो, उन गाडिय़ों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगायी जाये। तिराहे पर 20-25 मिनट रुककर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं देखी व्यवस्था देखी तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।