दोपहर में निकली धूप, शाम होते ही जारी हो गया सर्दी का सितम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह के समय कोहरे की घनी चादर तापमान को दबाये रहती है। दोपहर बाद ही ऐसा लगता है कि सवेरा हुआ हो। उस पर भी ठंडी हवाएं अपना काम करती रहती है। हल्की फुल्की धूप निकलने के बाद शाम ४ बजे से ही कोहरे की चादर फिर बनना शुरु हो जाती है और छुटपुटा अंधेरा होते-होते कोहरे की यह चादर आसमान को ढांक लेती है और पूरी रात भर सर्दी का माहौल दांत किटकिटाने के लिए मजबूर करता रहता है। बीते एक सप्ताह से सर्दी पडऩे का जो क्रम शुरु हुआ वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम ही सर्दी का है, लेकिन जबरदस्त गलन लोगों को परेशान किये हुए है। ऐसे में आदमी तो दूर पशु-पक्षी भी पर खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। खास तौर से बुजुर्गों के लिए सर्दी काफी तकलीफ देह साबित हो रही है। मौसम के विपरित होने के चलते सर्दी, निमोनिया, जुखाम, बुखार, खांसी जैसे रोग पनपने लगे है। पर्याप्त धूप न मिल पाने के कारण दवा खाने के बावजूद भी सर्दी लोगों को छोड़ नहीं रही है। ऐसे में चिकित्सक एतियात बरतने की सलाह दे रहे है। सुबह शाम गर्म पानी का सेवन, गर्म पानी से नहाना, खान-पान में ठंडी चीजों का सेवन न करना और खुले बदन न रहने की सलाह चिकित्सक दे रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सिर को ढक कर रखना सर्दी से बचने का बड़ा उपाय है। इसलिए भीषण सर्दी में सिर को ढक कर रखें। सर्दी के चलते नगर पंचायत की तरफ से अलाव जलवाये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *