अंबेडकरनगर। टांडा के पहराजपुर में टीकाकरण के छह दिन के भीतर तीन माह के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर बृहस्पतिवार को सीएमओ और डिप्टी सीएमओ जांच करने पहुंचे। प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त कर दिया गया। एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित किया गया और टांडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया। पहराजपुर में 26 दिसंबर को टीकाकरण कैंप लगा था। गांव निवासी अनिल कुमार के तीन माह के जुड़वां बेटों रीति और रियांश को वहीं पर (ओपीवी, पेंटा-1, रोटा-1, पीसीबी) टीका लगाया गया। 27 दिसंबर की शाम पांच बजे रियांश की घर पर ही मौत हो गई। उस वक्त टीकाकरण को लेकर शिकायत नहीं की गई थी। एक जनवरी की रात करीब 10:30 बजे रीति की भी मौत हो गई थी, सीएमओ ने लापरवाही मिलने पर आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त कर दिया और एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित किया,