उन्नाव, समृद्धि न्यूज। राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दही थाना क्षेत्र के गांव जमनुवा के मजरे अलगनगढ़ निवासी नीरज 26 पुत्र रामस्नेही, जीतपाल 25 पुत्र श्यामू, कमल कुमार 20 पुत्र राकेश शुक्रवार को बाईक से अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपरी जाने के लिये घर से निकले थे। इस दौरान अजगैन कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग पर प्रधान ढाबा के सामने सड़क पार कर रहे थे। जहां कानपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित अज्ञात कार ने बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।