उन्नाव, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहनों की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर निवासी उमेश रावत 36 पुत्र भीखा रावत खेती-किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। गुरुवार दोपहर के समय अपनी बाइक से घर की खरीददारी करने चक्लवंशी आया था जहां से देरशाम घर वापस लौट रहा था अभी वह परियर मार्ग पर स्थित खोखापुर के पास पहुंचा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे पास में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आ पहुंचे और उसे इलाज के सीएचसी सफीपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। भाई शिवकुमार, श्यामू ने बताया कि मृतक की एक बेटी खुशी व बेटा प्रिंस पत्नी है। छोटे बेटे की मौत से वृद्ध मां कमला का रो-रोकर बुरा हाल था।
दूसरी थाना सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-लखनऊ हाइवे पर स्थित ग्राम बजेहरा के सामने देररात की है। जब लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रहीमाबाद निवासी सतगुरु गौतम 28 पुत्र स्व. पुराई दोपहर के समय अपने साथी बिरजू पुत्र बांके के साथ बाइक से नवाबगंज के ब्लाक ग्राम रसूलपुर आया था जहां से देररात घर वापस लौट रहे थे तभी बजेहरा के पास किसी वाहन ने बाइक टक्कर मार दी जिसमें सतगुरु की मौत हो गई जबकि बिरजू को मामूली चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही बहनोई राजेंद्र पुत्र स्व0 रामलाल ग्राम महनौरा थाना सोहरामऊ ने पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, मजदूरी करता था। बड़ा भाई बनारसी, गब्बर, बसंत मां रामजनकी का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।