उन्नाव, समृद्धि न्यूज। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने 3 महिला पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी ऑफिस के मुख्य प्रवेश द्वार पर तीनों महिला सिपाही श्याम कुमारी, रितु दुबे और छाया शर्मा की ड्यूटी तैनात थी। एसपी ने अचानक गेट पर उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया जिसमें तीनों महिला सिपाही अपने ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाई गई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तीनों महिला पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान इस प्रकार की लापरवाही न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि इससे सुरक्षा प्रबंधन में भी बड़ी चूक हो सकती है।