कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शौचक्रिया जाते समय रोड क्रास कर रहे होटल कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे होटल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी केे अनुसार जनपद शाहजहाँनपुर थाना जलालाबाद निवासी रूपम उम्र 28 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बीती 1 जून 2025 से रिषू गंगवार होटल टेड़ीकोन के पास कोतवाली कायमगंज पर नौकरी करता था। शनिवार को लगभग 3:30 बजे रूपम शौचक्रिया करने के लिए जा रहा था। सियाराम पेट्रोल पम्प बाईपास पर रोड क्रास करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना होटल मालिक रिषू गंगवार निवासी नरसिंहपुर थाना कायमगंज ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसएससाई सुरजीत यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल सिद्धू सिंह, कांस्टेबिल विनीत कुमार, कांस्टेबिल सचिन कुमार, कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल विजय गुर्जर ने जांच पड़ताल कर मृतक रूपम के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सडक़ क्रास कर रहे होटल कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
