गौकशी में फर्जी तरह से फंसाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

कंपिल, समृद्धि न्यूज। गौकशी की फर्जी सूचना देकर किसानों को फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव भूड़ेली निवासी राहुल ने दी तहरीर में बताया कि चार दिन पूर्व वह पिकअप से गाय व उसका बछड़ा लादकर कासगंज के गांव नदरौली निवासी अपनी बहिन के यहां ले जा रहा था। जैसे ही वह कंपिल सिवारा मार्ग पर गांव सिवारा मढ़ी के निकट पहुंचा तो सिकंदरपुर अगू निवासी अंकित मिश्रा एक अन्य साथी के साथ मौके पर आ गये और पिकअप को रोक लिया। आरोपितों ने युवक को गौकशी के लिए गाय ले जाने की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना में पुलिस ने उसके साथी पहाड़पुर निवासी दानवीर को दोषी पाया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित किसानों से गौकशी के नाम पर रंगदारी वसूलते थे। रुपए न देने पर उनके साथ मारपीट कर गौकशी में फंसाने की धमकी देते थे। पुलिस को गौकशी की फर्जी सूचना देकर उन्हें गुमराह करते थे। शनिवार सुबह पुलिस ने दविश देकर दोनों आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य मामलों की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *