नगला सेठ में खुले आम लूटा जा रहा मनरेगा योजना का खजाना, अधिकारी मौन

 मनरेगा योजना बनी प्रधान की लूट का जरिया, न ही कहीं काम और न ही मनरेगा मजदूर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी ग्राम पंचायत नगला सेठ की प्रधान रजनी देवी व प्रधान प्रतिनिधि हरिभान द्वारा योगी सरकार के अरमानों पर पानी फेरते हुए शासन की मंशा को भी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहा हैं। प्रधान प्रतिनिधि के रूप में ये सारे कार्य प्रधान का पुत्र हरिभान के द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट कर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दे रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला सेठ में देखने को मिला है। यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिभान द्वारा नागेश के खेत से पुलिया तक मिट्टी कार्य होना दर्शाया जा रहा है। जिसमें चार मस्टर रोल दर्शाकर 39 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इसी ग्राम पंचायत में पेशकार के घर से पानी वाली टंकी तक मिट्टी कार्य दर्शाया जा रहा है। जिसमें पांच मस्टर रोल दर्शाकर 36 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इन दोनों कार्यों में 12-12 महिला मजदूरों की भी फर्जी हाजिरी मनरेगा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। जब मौके पर जाकर जानकारी की गई, तो खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि हरिभान द्वारा कुछ लोगों को खड़ा कर फोटो खींच लिया जाता है और पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है। लोगों ने बताया कि कहीं भी चकरोड पर मिट्टी नहीं पड़ी है। जब इस संबंध में कार्य करने वाली महिलाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके यहां ऐसा कोई कार्य जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिभान के द्वारा यह विकास कार्य सिर्फ कागजों में ही होकर धरातल पर दम तोड़ रहे हैं। उनके गांव में आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है और जो भी विकास कार्य हुए हैं वह सिर्फ कागजों में ही पूरे हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *