नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला आयोजित,दिलाई गई शपथ

आरटीओ प्रशासन ने दुर्घटना से बचाव के दिए टिप्स

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत गुरुवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन किया गया।यह आयोजन मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वान्हः 11 बजे राजकीय इण्टर कालेज में मानव श्रृंखला में लगभग पांच सौ विद्यार्थियों को सम्मिलित कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, व मनोहर लाल मोती लाल इण्टर कालेज के बच्चो ने प्रतिभाग किया।शपथ ग्रहण में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री ऋतु सिंह,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या डॉ आर.पी सिंह,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रेम सिंह के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग से सत्य प्रकाश भारतीय,डीआईओएस डॉ पवन कुमार त्रिपाठी, राजकीय इण्टर कालेज से राम निहोर,धर्मेन्द्र पाण्डेय,राजेश कुमार शुक्ल,राजकीय बालिका इण्टर कालेज से चेतना यादव, माला यादव,नेहा गुप्ता,संजू सिंह,एमएलएमएल इण्टर कालेज सत्य प्रकाश,सुरेश कुमार,अमित चौधरी,राम लखन, विजय बहादुर व प्रदीप कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या डॉ सिंह द्वारा उपस्थित विद्यार्थियो,अधिकारियों और अध्यापकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।कार्यक्रम के अन्त में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी दी गयी तथा आम जनमानस में सडक सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने समाज में बलिदान,राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीयता का संदेश दिया है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों से महान वीरों के बलिदान से मिली।आजादी का मूल्य समझकर सड़क सुरक्षा और अन्य नियमों का पालन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार और पड़ोसियों को इस बात के लिए जागरूक करना चाहिए कि जहां तक संभव हो सके भीषण कोहरे में यात्रा न करें और यदि करना है तो गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप जरूर लगाए।वाहन के सभी इंडिकेटर और लाइट जलाकर चलें।युवा वर्ग के लोग सड़क पर स्टंट न करें क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।रोड सेफ्टी क्लब्स में एक्टिविटीज करें और विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला,क्विज आदि में प्रतिभाग करें।उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र से पूर्व अभिभावक बच्चों के हाथ में गाड़ी न दें तथा पूर्ण मानक और परमिट वाले वाहनों से ही बच्चों को स्कूल भेजें ‌।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *