दहेज उत्पीडऩ के मामले में पेशी पर आए पति व स्वयं पर पत्नी ने डाला पेट्रोल

माचिस से आग लगाने से पहले ही अधिवक्ताओं ने पति को बचाया
महिला दरोगा रक्षा सिंह ने पहुंचकर की जांच, महिला मौके से हुई फरार
पुलिस ने सपना व शिवकुमार, संगीता का शांतिभंग में किया चालान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जलालाबाद से फतेहगढ़ न्यायालय परिसर में पेशी पर आए पति व अपने ऊपर पत्नी ने पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। अधिवक्ताओं ने पति को बचा लिया। पीडि़त ने भागकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन चौकी प्रभारी रक्षा सिंह ने जांच पड़ताल कर महिला का नाम, पता नोट किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला आजाद नगर निवासिनी संगीता पत्नी शिवरतन ने दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा शिवकुमार उर्फ शिवा उर्फ महेश सक्सेना, महेश सक्सेना, गंगा देवी, दीपक सक्सेना, दिलीप सक्सेना, रिंकी निवासीगण जलालाबाद शाहजहांपुर के विरुद्ध दर्ज करवाया था। जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। शिवकुमार आज दहेज उत्पीडऩ के मामले न्यायलय में पेशी पर आया था। शिवकुमार अपने अधिवक्ता के चेंबर पर बैठा था। उसकी पत्नी सपना अपने अधिवक्ता के चेंबर पर बैठी हुई थी। दोनों में कुछ वाद विवाद होने पर महिला सपना ने अपने व अपने पति के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने के लिए माचिस से आग लगाने का प्रयास किया, वैसे ही आनन-फानन में अधिवक्ता महिला व पुरुष को अलग- अलग कर बीच बचाव करने लगे। शिवकुमार ने भागकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर सिविल लाइन चौकी प्रभारी रक्षा सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन तब तक मौके से महिला भाग गई थी। शिवकुमार ने बताया कि मेरी चार वर्षीय पुत्री है। मेरी वर्ष 2019 में शादी हुई थी। मंै जब भी न्यायालय में आता हूँ, तब मुझे मेरी पत्नी सपना डराने व धमकाने का प्रयास करती है। पुलिस ने सपना व शिवकुमार, संगीता का शांतिभंग में चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *