वाहन चालकों में मचा हडक़ंप, जाम से निपटने के लिए पुलिस हुई सक्रिय
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डग्गामार वाहनों पर यातायात पुलिस का शिकंजा कसने पर डग्गामार वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे तथा कई वाहनों को सीज कर दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में चौराहे, तिराहे पर टेंपो चालक तथा ई-रिक्शा चालक हमेशा अपनी मनमानी करते हैं। जिससे मेन चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार आए अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई। जिस पर मंगलवार को दोपहर यातायात पुलिस के प्रभारी टीएसआई सत्येंद्र सिंह कस्बा नवाबगंज चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने आड़े तिरछे खड़े वाहनों के चालान करना शुरू कर दिया। जिससे एकदम टेंपो चालकों तथा ई-रिक्शा चालकों में हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते यातायात पुलिस के प्रभारी ने अपनी टीम के साथ एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काट दिए। जिस पर टेंपो चालकों व ई- रिक्शा चालकों में हडक़ंप मच गया। यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जो भी तिराहे, चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश करेगा, उसका चालान काटा जायेगा। इसके अलावा यातायात प्रभारी नेो मंझना रोड पर शराब ठेके के पास रोड पर खड़ी कार का भी चालान काटा। इसके अलावा कई पिकअप वाहन तथा ट्रकों के भी चालान काटे गये।
यातायात प्रभारी ने दर्जनों टेंपो, ई-रिक्शा व पिकअप के काटे चालान
