नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव में चकबंदी की पैमाइश करने गई चकबंदी टीम को ग्रामीणों ने तथा किसान नेताओं ने विरोध दर्ज कराकर टीम को वापस लौटा दिया। जिस पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बराकेशव में चकबंदी विभाग की टीम पैमाइश करने के लिए जैसे ही गांव पहुंची, वैसे ही सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए तथा पैमाइश करने वाली टीम का विरोध करने लगे। जिस पर किसान यूनियन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को भी ग्रामीणों ने जानकारी दे दी। जिस पर दर्जनों की संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए और टीम का विरोध करने लगे। जिसकी सूचना चकबंदी अधिकारियों व कर्मचारियों ने थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया, लेकिन ग्रामीणों ने एक न मानी और टीम को उल्टे पांव वापस जाना पड़ा। जबकि ग्राम प्रधान के मुताबिक बताया गया कि गांव में चकबंदी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है, लेकिन जो किसान अपनी जमीन से अधिक जमीन को घेरे हुए हैं वह चकबंदी का विरोध जाता रहे हैं।
चकबंदी की पैमाइश करने गयी टीम को ग्रामीणों ने वापस लौटाया
