जिला कृषि अधिकारी दुकानदारों से ज्ञापन देने की कही बात
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की हड़ताल से अधिकारी खासे परेशान हैं। अधिकारियों ने व्यापारियों से दुकान खोलने का आग्रह किया। वहीं व्यापारियों ने मंगलवार को ज्ञापन देने की रणनीति बनायी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में फुटकर उर्वरक विक्रेताओं ने हड़ताल के चौथे दिन भी दुकान बंद रखकर अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए रणनीति बनायी। वहीं दुकानदारों के बताएं अनुसार चौथे दिन की हड़ताल से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। जिस पर जिले के जिला कृषि अधिकारी ने विकास खंड क्षेत्र के सभी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने की बात कही। जिसमें उर्वरक विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि ओवररेटिंग तथा टेकिंग के विरोध के चलते हड़ताल जारी रहेगी। जब तक अधिकारी दुकानदारों की मांगें नहीं मानेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं अब अन्नदाता किसानों का धैर्य भी जवाब देने लगा। उनको फसलों के लिए उर्वरक तथा कीटनाशक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते अन्नदाता किसान मारा-मारा घूम रहा है और सरकार को कोसते नजर आया। उर्वरक विक्रेताओं के मुताबिक थोक विक्रेता उनको पैकिंग तथा ओवरराइटिंग कर माल देते हैं, तो भला वह कैसे दे दें, जबकि सरकार का फरमान है की 266 रुपए 50 पैसा प्रति बोरी की दर से यूरिया दी जाए तथा किसी भी अन्नदाता को टेकिंग लगेज ना लगाकर दिया जाए। जिसके लिए सरकारी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।
फुटकर उवर्रक विक्रेताओं की चौथे दिन भी हड़ताल जारी
