मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ गयी। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गढ़ी मुकीम खां भीकमपुरा निवासी 28 वर्षीय हिना अंसारी पत्नी शीश अंसारी सोमवार को शाम लगभग 6 बजे अचानक घर के निचले हिस्से में गिर गयी। हिना के ससुरालीजनों ने बताया कि उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया हगया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ससुरालीजनों का कहना है कि डाक्टर नेे हर्ट अटैक से मृत्यु होना बताया है। मृतका के पति शीश ने बताया कि वह विगत 6 सालों से जयपुर में रहकर छपाई का कार्य करते हैं। जयपुर से उसकी पत्नी हिना बीते 6 माह पूर्व अपने मायके मऊदरवाजा के ग्राम खिनमिनी आ गयी थी। शीश उसे बीते बुधवार को बुलाकर घर भीकमपुरा लेकर आ गया था। जहाँ वह गिर गयी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। हिना की मौत पर उसके पिता शाकिर व माँ रईसा बेगम आदि मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने उसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में गिरने से महिला की मौत
