बिहार में मंत्रियों की इतनी बढ़ गई सैलरी, 27330 पदों पर होगी बहाली

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मंत्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश कैबिनेट ने बिहार के मंत्रियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की है। वहीं इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में 27330 पदों पर होगी बहाली करने का भी निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में ही 20000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है।

बिहार की नीतीश सरकार ने मंत्रियों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट ने राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों का मासिक वेतन 50,000 से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया है. इसी तरह क्षेत्रीय भत्ता 55,000 से बढ़ाकर 70,000 रुपये किया गया है. दैनिक भत्ता 3,000 से बढ़ाकर 3,500 कर दिया गया है.

इसके अलावा आतिथ्य भत्ता में हुई बढ़ोत्तरी के तहत राज्य मंत्री के लिए इसे 24,000 से बढ़ाकर 29,500 और उप मंत्री के लिए 23,500 से बढ़ाकर 29,000 रुपये किया गया है. राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों अब सरकारी कर्तव्य के लिए 15 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 25 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा.bihar minister salary hike

सरकारी नौकरियों का भी खोला पिटारा

नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में आज सरकारी नौकरियों का पिटारा खोलने पर मुहर लग गई. बिहार चुनाव से पहले राज्य में बंपर बहाली होगी. अकेले स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार से अधिक नए पद बनाए गए हैं, जिन पर नियुक्ति होनी है.

कैबिनेट सचिवालय के तहत विभिन्न कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग के 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई है.

स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बड़ी पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *