CM योगी को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी चिट्ठी के माध्यम से दी गई है। चिट्ठी में सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये मामला राज्य के शाहजहांपुर जिले से सामने आया है। सीएम योगी को मिली धमकी के बाद शाहजहांपुर पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

शाहजहांपुर : जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक खत मिला है. पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ को दस अप्रैल को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक खत मिला था. जिसमें ‘आबिद अंसारी और मेहंदी अंसारी ने खुद को सगा भाई बताया था. पत्र में लिखा है कि रिश्तेदार मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद को पुलिस एनकाउंटर में मरवा दिया व दोनों नेताओं के लड़कों को जेल भेज दिया. चुनौती देते हैं कि इसी 10 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारेंगे. जनपद के पुलिस अधीक्षक में दम है तो रोक लें.’

चिट्ठी पढ़कर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है. दोनों को फंसाने के लिए आरोपी ने पुलिस को चिट्ठी लिखी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि एसपी कार्यालय शाहजहांपुर में एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें थाना जलालाबाद के दो व्यक्तियों के नाम से 10 अप्रैल को घटना कारित करने की धमकी दी गई थी. मामले में अभियोग पंजीकृत कर थाना सदर बाजार में तत्काल टीमें बनाई गईं. सीसीटीवी और सर्विलांस से लोकल इंटेलिजेंस से इसका खुलासा करते हुए उसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिनके नाम उस पत्र में लिखे थे, उनको फंसाने और जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यह कृत्य किया गया था. इसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के गुनारा गांव के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। आबिद और मेहंदी अंसारी को फंसाने के लिए उसने ये चिट्ठी पुलिस को लिखी थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अजीम से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *