विद्युत व्यवस्था से संबंधित प्रस्ताव मंजूर, जनपद को बिजली की आंख मिचौली से मिलेगा छुटकारा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उप समितियों के चेरयमैन व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने विधानसभा सत्र में कहा कि ऊर्जा पर सरकार ने बहुत ध्यान केन्द्रित किया है, क्योकि बिजली की समस्या रही है। प्रदेश में भी और फर्रुखाबाद में बहुत ज्यादा रही है तो एनर्जी में फर्रुखाबाद के लिये मैंने एक प्रस्ताव दिया था, तीन नये सबस्टेशन का, दो की क्षमता वृद्धि का, पैतीस नये ट्रांसफार्मर, ग्यारह की क्षमता वृद्धि और छ: ग्यारह केवी की नई लाइनें पड़वाने का जिससे वहां की बिजली व्यवस्था दुरूस्त हो सके। इसका बज़ट में बिजनेस प्लान में कंसीडर किया गया है। डायरेक्टर से मीटिंग थी उसमें यह पास होकर अपरूवल हो जायेगा और ये बहुत जल्दी वहां काम शुरू हो जायेगा। इसके अलावा मैं यहां के युवाओं को और आम जनता को बताना चाहता हूं कि एक बड़ी समस्या बिजली के बिल की रहती है। लोग कहते इतना इतना लम्बा बिल आ गया मेरा। तो सरकार एक योजना लेके आई है जिसमें 20 हजार से कम अगर हम लगायेगें तो तीन किलोवाट का एक रूफटॉप सोलर सिस्टम हम लगा सकते हैं। जिसमें किस्त एक हजार रूपये के आस-पास या जितना हम यूज करते हैं उतनी, आयेगी यानी 20 हजार से कम इन्वेस्टमेंट में जो किश्तें हम अपनी देगें उसके हिसाब से २० हजार रुपये वाला सोलर सिस्टम एक तरह से मुफ्त जायेगा। उसमें बिल आने का झंझट भी नहीं है। सौर ऊर्जा की नई योजना सरकार ने लॉन्च की है।
ग्रामीण किसानों के लिये तकलीफ रहती है कि उनके बिल अधिक आ जाते है ट्यूबवेल के या फिर कभी-कभी बिजली नहीं आती है और उन्हें सिंचाई में असुविधा रहती है। वो भी अपना सोलर सिस्टम अपने लिये लगा सकते हैं। उसमें 2 लाख 60 हजार का वो सिस्टम है, लेकिन 90 प्रतिशत सब्सिडी सरकार दे रही है। यानी सिर्फ 26 हजार लगाना है और वो किसान अपनी बिजली का खुद का मालिक होगा। जब चाहे अपना नलकूप चला ले। जो अर्बन डेवलपमेंट है नगर विकास का इसमें लगभग 61 हजार करोड़ का बजट आया है। यूपी सरकार में नगर विकास का भी अच्छा खासा बजट है किस प्रकार नगरों को विकसित किया जाये। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री ने फर्रुखाबाद नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका के रूप में चयनित कर लिया गया है। इस बजट में 2.5 करोड़ का एक्स्ट्रा बजट फर्रुखाबाद की नगर पालिका को मिलेगा। डेवलपमेंट के लिये और एक आदर्श रोड भी विकसित की जायेगी जो लोगों को देखने में गर्व महसूस हो कि हमारे शहर में एक रोड ऐसी भी है। ये भी योजना पूरे प्रदेश में फर्रुखाबाद के लिये। साथ ही नगर विकास की अण्डर ग्राउण्ड पाइप लाइन का पीने के पानी का प्रस्ताव मैने दिया था और उसका फाइनेंसियल सेंक्शन अवेटेड था। अण्डरग्राउण्ड सीवरेज का भी प्रस्ताय दिया था उसका बजट में हुआ है। मसेनी सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव दिया था। जिसमें स्वीकृत मिली है और ५०० सोलर लाइट भी मैंने मांगी है। पर्यटन में उ0प्र0 बहुत कुछ आगे बढ़ रहा है तो जो वाटर बॉडीज हैं उ0प्र0 की, जिनको डेवलप किया जा रहा है। गंगा जी जो हमारे यहां है ईको टूरिज्म का एक मैप बना है। उस मैप में कन्नौज के बाद जनपद फर्रुखाबाद गंगा जी का एरिया है। यहीं पर पर्यटन के रूप में और जो तीर्थ स्थल हैं फर्रुखाबाद जिले में हैं उनको इम्प्रूव कर लिया जाये।
बजट सत्र में सदर विधायक ने जनपद के चहुमुखी विकास के प्रस्ताव रखे
