हिसार (Hisar) में भीषण हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. चारो युवक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान पेड़ से कार टकरा गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. चार युवकों की मौत के बाद मंगाली और हरिकोट गांव में मातम छा गया.
हिसार: हरियाणा के हिसार से एक बड़ी दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है। हिसार में एक बड़े सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा हरिकोट गांव के करीब एक मोड़ पर हुआ। इस मोड़ पर तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई। बेकाबू कार की जोरदार पेड़ से टक्कर हुई, जिसमें चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों युवक पॉलिटेक्नीक कॉलेज में साथ पढ़ाई करते थे।
तीन भाइयों में इकलौता भाई
मृतकों में से एक का नाम साहिल था जो हरिकोट में रहता था। साहिल तीन बहनों में एकलौता भाई था। चारों दोस्त अपने गांव के ही एक दोस्त की बहन की शादी में पहुंच रहे थे। मृतक साहिल के पिता कृष्ण खेती करते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उनके साथ गांव के अन्य लोग जिंदल अस्पताल पहुंचे। मृतक साहिल की एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दो बहनें अभी पढ़ाई कर रही हैं।
जानकारी मिलने पर आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर युवकों को बाहर निकाला. दो युवकों को नागरिक अस्पताल में भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की उम्र 20 से 23 वर्ष के बीच है. युवक अंकुश, निखिल, साहिल और हितेश बचपन के दोस्त थे. सभी ने साथ में स्कूलिंग भी की थी और सभी जन्मदिन समारोह में एकत्रित होते थे. इन युवकों की मौत के बाद गांव हरिकोट, मंगाली सूरतिया में शोक का माहौल है. मृतक अंकुश और साहिल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. घटना की सूचना पाकर परिजन बिलख पड़े. अंकुश के पिता सरमोध ने कहा कि अंकुश अपने दोस्त की बहन की शादी में जाने के लिए गया था. उसके लौटने का इंतजार था कि पुलिस से सूचना मिली कि अस्पताल में आ जाओ.
आज ही विदेश जाने वाला था निखिल
मृतकों में से एक निखिल आज ही पढ़ाई के लिए बेलारूस निकलने वाला था। यह भी एक कारण था कि सारे दोस्तों ने एक साथ शादी में जाने का मन बनाया था। हादसे के बारे में बात करते हुए बलबीर ने बताया कि सड़क पर बजरी बिछी हुई थी और साथ में गड्ढे भी थे जिस कारण कार पेड़ से टकरा गई।