आईजीआरएस, थाना/सर्किल के कर्मचारियों को एसपी ने किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने में माह जनवरी २०२५ में जनपद फतेहगढ़ द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान, जोन स्तर पर प्रथम स्थान तथा थाना वार रैंक में जनपद के समस्त थानों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। कोतवाली फर्रुखाबाद, कोतवाली फतेहगढ़, थाना मऊदरवाजा, थाना कादरीगेट, महिला थाना, कोतवाली कायमगंज, थाना शमशाबाद, थाना मेरापुर, थाना कम्पिल, थाना कमालगंज, थाना अमृतपुर, थाना राजेपुर, कोतवाली मोहम्मदाबाद, थाना जहानगंज, थाना नवाबगंज, थाना फर्रुखाबाद द्वारा सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस उपलब्धि पर आईजीआरएस कार्यालय में तैनात निरीक्षक अवध नरायण पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए अंकित कुशवाहा, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी बालकिशन, आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी विवेक कुमार को सम्मानित किया।
आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर
