बिक्री पर लगायी रोक, दूसरे पर लगाया दस हजार रुपये का जुर्माना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद के पेट्रोल/डीजल पम्पों पर घटतौली एवं अपमिश्रण की शिकायतों की जांच हेतु जिलापूर्ति अधिकारी ने जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने कई पेट्रोल पम्पों पर घटतौली पकड़ी। जिस पर पर जुर्माना वसूला गया तथा कई को चेतावनी दी गयी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शासनादेश के अनुसार जिलापूर्ति अधिकारी ने जांच टीम गठित की। टीम ने पेट्रोल/डीजल पम्पों पर घटतौली पकडऩे हेतु अभियान चलाया। टीम ने मे0 कौशली फिलिंग स्टेशन नेकपुर कला फतेहगढ़ पर छापा मारा। जहां पर पम्प की जांच के समय 6 नोजल से पेट्रोल एवं डीजल की डिलीवरी की जांच 5 लीटर माप से 03 बार करायी गयी। जिसमें 01 डीजल के नोजल से डिलीवरी की 05 लीटर माप से 03 बार माप करने पर प्रत्येक डिलीवरी में 30 एम0एल0 डीजल की कमी पायी गयी। जिस पर तत्काल प्रभाव से उक्त नोजल से डीजल की बिक्री पर रोक लगायी गयी तथा वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप विज्ञान को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मे0 गुप्ता फ्यूल्स सर्विश ठंडी सडक़ पर जन सुविधाओं के अंतर्गत पीने के पानी का स्थान साफ सुथरा नहीं पाया गया। प्रोपराइटर/प्रबंधक को इस संबंध में कठोर चेतावनी जारी की गयी। मे0 एस0सी0जे0 रेलवे रोड फर्रुखाबाद पम्प पर जन सुविधाओं के अंतर्गत शौचालय में ताला बंद मिला पाया गया एवं मुफ्त हवा मशीन भी ताले में बंद पायी गयी। साथ ही पीने के पानी वाला स्थान अत्यधिक गंदा पाया गया। जिस पर शासनादेश संख्या-1703/29-7-2008-1–पी0पी0/2000 दिनांक 05.08.2008 के प्रस्तर संख्या-17 के अनुपालन में प्रथम बार अनियमितता पाये जाने के फलस्वरुप पम्प स्वामी पर रुपया 10,000 (दस हजार रुपये) अर्थदण्ड/जुर्माने की कार्यवाही की गयी।
डीएम के आदेश ताख पर, बिना हेलमेट बिक रहा पेट्रोल
फर्रुखाबाद। मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन तमाम तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन जिम्मेदार इसका पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। शासन के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को आदेश दिये कि वह २६ जनवरी के बाद अपने यहां बगैर हेलमेट पेट्रोल पम्प की बिक्री कदापि न करें, लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। वाहन चालक धड़ल्ले से बगैर हेलमेट पेट्रोल ले रहे हैं। जब इस संबंध में पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से बात की गयी, तो उनका कहना था कि कोई हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने नहीं आता है। यदि वह नियमों का पालन करेंगे, तो उनकी बिक्री पर फर्क पड़ेगा। कई पेट्रोल पम्प मालिकों ने अपने यहां बैनर तक नहीं लगाया है। वहीं जब पूर्ति निरीक्षक से जानकारी की गयी, तो उनका कहना था कि हेलमेट चेक करना हमारे विभाग का काम नहीं है। यह काम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी का है।
कई पेट्रोल पम्पों पर दम तोड़ रही व्यवस्थायें
फर्रुखाबाद। यूं तो शासनादेश के अनुसार पेट्रोल पम्पों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय तथा मुफ्त हवा देने का आदेश है, लेकिन जनपद के अधिकांश पेट्रोल पम्पों पर इन चीजों का अभाव है। जबकि व्यवस्थाओं के अभाव में पेट्रोल पम्प मालिक पर जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन कोई पेट्रोल पम्प मालिक इसका पालन नहीं कर रहा है। सब अपनी मनमानी कर रहे हैं। जब जिलापूर्ति अधिकारी से इस संबंध में बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।