कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के मद्ेदनजर डीएम, एसपी ने श्रृंगीरामपुर घाट की देखी व्यवस्थायें

बोले 50 करोड़ का प्रस्ताव सुंदीरकरण के लिए भेजा गया
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके मद्ेदनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी बोले सुंदरीकरण के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है।
सोमवार को सायं ४ बजे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार शाम चार बजे कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र के श्रंृगीरामपुर घाट पर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत पांडेय को विशेष रूप से निर्देशित किया। जिसमें प्रशिक्षित गोताखोरों की तैनाती, पर्याप्त संख्या में नाव और नाविकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मोबाइल टॉयलेट और चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया। घाट और मुख्य रास्तों पर पर्याप्त प्रकाश के लिए जनरेटर लगाने, भीड़ नियंत्रण तथा सूचना प्रसार हेतु पी0ए0 सिस्टम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल कैंप स्थापित करने और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने घाट तक पहुँचने वाले रास्ते को तुरंत सही कराने के लिए भी निर्देशित किया, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार और इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *