ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा: भारत ने मार गिराए थे पाक के 6 लड़ाकू विमान व एक सी-130 एयरक्राफ्ट

समृद्धि न्यूज। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के छह लड़ाकू विमान मार गिराए। इसके अलावा एक सी-130 एयरक्राफ्ट और कई कू्रज मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। सेना के इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था। आतंकियों पर हमले से बौखलाई पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें विफल कर दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई विमानों और एयरबेस को बुरी तरह से तबाह कर दिया। अब इस बात का आंकड़ा सामने आ गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने लड़ाकू विमान आदि तबाह किए गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमानों को हवा में मार गिराया। इसके साथ-साथ कई कू्रज मिसाइलों को भी नष्ट कर दिया। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने जब पाकिस्तानी वायुसेना को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में विश्लेषण किया तो पता चला कि भारत की कू्रज मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायुसेना के छह लड़ाकू विमानों, दो हाई वैल्यूड एयरक्राफ्ट, 10 से अधिक यूसीएवीए एक सी-130 परिवहन विमान के साथ-साथ कई क्रज मिसाइलों को तबाह कर दिया।

एयरबेस से मलबा भी नहीं निकाल रहे पाकिस्तानी

सूत्रों ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान भारत ने हवा से जमीन पर मार करने वाली कू्रज मिसाइलों का उपयोग किया था। हमलों में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस हमले में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर स्वीडिश मूल का एक और AEWC विमान नष्ट हो गया था। सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तानी हैंगर में लड़ाकू विमानों की मौजूदगी के बारे में हमें जानकारी है, लेकिन हम जमीन पर विमानों के नुकसान की गिनती नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तानी वहां से मलबा भी नहीं निकाल रहे हैं।

सुदर्शन मिसाइल ने पाक में मचाई तबाही

सूत्रों ने बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई। सुदर्शन मिसाइल के जरिए 300 किलोमीटर दूर से लंबी दूरी से सटीक हमला किया गया। सुदर्शन ने पाक के एक हाई वैल्यूड एयरक्राफ्ट को हमले में तबाह कर दिया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में हवा से सतह पर मार करने वाली कू्रज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। भारत ने भोलारी एयरबेस पर हमले कर स्वीडिश मूल के AEWC एयरक्राफ्ट को नष्ट कर दिया।

राफेल और सुखोई-30 ने मचाई तबाही

भारतीय वायुसेना के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को पकड़ लिया था। इसके बाद एयर डिफेंस के हमले के बाद उन्हें गायब होते देखा गया। पाकिस्तान के पंजाब में भारत के ड्रोन हमले में पाकिस्तानी वायुसेना का एक सी-130 परिवहन विमान तबाह हुआ। इसके बाद भारत के राफेल और सुखोई-30 विमानों ने पाकिस्तानी हैंगरों पर हमला किया। जिसमें बड़ी संख्या में चीनी विंग लूंग सीरीज के ड्रोन नष्ट हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *