भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पार्टी के इतिहास की दी गई जानकारी

भोजपुर विधानसभा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। भाजपा द्वारा भोजपुर विधानसभा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन जहानगंज स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अथित राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने पार्टी सस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने पार्टी के इतिहास को बताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग घर-घर जाकर सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्य व उपलब्धियों की जानकारी दें। सांसद मुकेश राजपूत ने भाजपा सरकार की उपलब्धिया गिनाई। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिह राठौर ने सरकार के आठ साल बेमिसाल बताते हुए सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष फतेहचन्द वर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, डा0 रजनी सरीन, जिलामंत्री गुरूचरन आजाद, गोपाल राठौर आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर शैलेन्द्र राजपूत, राजेश कुमार, अनुज कटियार, रामपकाश राठौर, शैलेश मिश्रा, अरविन्द कटियार, कुलदीप कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, प्रधान संदीप कठेरिया, पंचम सिंह, रिचा चक, हिना दुबे, दिलीप श्रीवास्तव, पवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राजपूत ने की। संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *