फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पानी की बाल्टी में गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम नगरिया जवाहर निवासी राजवीर शर्मा ने बताया कि उनका २ वर्षीय पुत्र बाबू घर के आंगन में खेल रहा था, तभी खेल-खेल में वह पानी की भरी बाल्टी में गिर गया। सिर नीचे और पैर ऊपर हो जाने के कारण बाल्टी में ही दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब तक परिजनों की नजर पड़ी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान के पति संजय सोमवंशी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। घटना के बाद से मां इंदिरा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई व तीन बहने हैं। जिसमें मृतक बाबू, बड़ा भाई रियान्शु, बहन सौम्या, उपासना और प्रांशी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पानी की बाल्टी में गिरकर मासूम बच्चे की मौत
