फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बढ़पुर क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल में जनपद कासगंज के लौंगपुर निवासी आकाश ने अपनी बेटी काव्या उम्र ६ माह को 26 अक्टूबर रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे भर्ती कराया था। 28 अक्टूबर मंगलवार सुबह लगभग 4:00 बजे बच्ची की मौत हो गई। मृतका के नाना भवरपाल ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हॉस्पिटल के डॉक्टर ने काव्या को गलत बोतल चढ़ा दी। जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो अस्पताल कर्मचारियों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और मऊदरवाजा थाना पुलिस को बुलाया। मऊदरवाजा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पीडि़त की तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मासूम की मौत, परिजनों ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
