फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जनपद के धर्मार्थ मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृनीकरण एवं विकास हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायमगंज से कंपिल रोड का चौड़ीकरण/सुदृनीकरण का प्रस्ताव, मोहम्दाबाद संकिसा रोड से नीव करोरी तक चौड़ीकरण/सुदृनीकरण व स्ट्रीटलाइट लगाने का प्रस्ताव, मोहम्दाबाद संकिसा रोड को 04 लेन बनाने का प्रस्ताव, खुदागंज से श्रृंगीरामपुर तक चौड़ीकरण व सुदृनीकरण व पांचाल घाट से दुर्वाशा ऋषी आश्रम एवं मेले की तरफ की रोड के प्रस्ताव बनाकर तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को जनसुनवाई 10 से 12 के उपरान्त प्रतिदिन फील्ड में जाकर सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
धर्मार्थ मार्गो के चौड़ीकरण/सुदृनीकरण के प्रस्ताव तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश
