लोकायुक्त से शिकायत पर डीएम के आदेश पर हुई जांच,डीडीओ के सामने भिड़े पक्ष और विपक्ष

 हरदोई, समृद्धि न्यूज।  ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत अनतोरा में डीडीओ जांच टीम के साथ पहुंचे।जांच के दौरान विकास कार्यों में तमाम अनियमितताएं पाई गई।जिसके बाद शिकायत कर्ता और प्रधान पक्ष के बीच झड़पें भी देखने को मिली।बताते चलें कि गांव के ही एक शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त के यहां वाद दायर किया था।जिसमें ग्राम पंचायत में अनियमिताओं को लेकर कूट रचित अभिलेख सृजित कर स्वयं के लाभ के लिए सरकारी धन हानि की जांच करने की मांग की लोकायुक्त से की गई थी।लोकायुक्त की ओर से शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम को पत्र भेज कर जांच कराने के लिए निर्देश दिए थे।उसी क्रम में 28 अक्टूबर को डीएम ने डीडीओ से संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई।जांच के दौरान ही ग्रामीणों ने ग्राम सभा में हुई वित्तीय अनियमितताओं को उजागर करना शुरू कर दिया तो ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत सहायक और ग्राम प्रधान कोई जबाव नहीं दे सके।कई कार्यो का डीडीओ द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया लेकिन कोई भी कार्य पूरा नहीं मिला।डीडीओ के पक्षपात पूर्व रवैए ग्रामीणों ने विरोध कर दिया और उग्र हो गए, पक्ष विपक्ष में नोंकझोंक के बीच भी कई ऐसे कार्य देखने को मिले जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित थे। तालाब खुदाई,ड्रेन सफ़ाई,नल रिपेयरिंग रिवोरिंग आदि कोई भी विकास कार्य हो धरातल पर नहीं मिले।तालाब में सफाई कार्य तो नहीं मिला लेकिन तालाब के आसपास झाड़ियां और तालाब में सिंघाड़े की फसल जरुर पड़ी मिली।ग्राम प्रधान सचिव ने चकरोड निर्माण व मरम्मत कार्य नाली,आरसीसी मरम्मत कार्य ग़ूल सफाई ड्रेन सफ़ाई नल रिपेयरिंग व मरम्मत आदि कार्य में जमकर सरकारी धन को हड़पने का कार्य किया है। जिसे ग्रामीणों ने प्रत्यक्ष रूप से उजागर कर अधिकारी के समक्ष बयान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *