एसडीम वा जी आई सी प्रधानाचार्य ने कॉलेज पहुंचकर अध्यापकों वा बच्चों से मामले की ली जानकारी
शिक्षकों ने प्रबंधक पर बारह आरोप लगाते हुए एसडीएम को दिया ज्ञापन
सौरिख। इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर छात्रों से वसूली मामला तुल पकड़ता जा रहा है।गुरुवार को एसडीएम छिबरामऊ एवं जीआईसी समधन के प्रधानाचार्य विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों एवं छात्रों से मामले की पूछताछ की। विद्यालय के अध्यापकों ने प्रबंधक पर बारह संगीन आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के ऋषि भूमि इंटर कॉलेज में छात्रों ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा में पर विषय दो सौ पचास रुपए लेने के चलते विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पैसे देने में असमर्थता जताई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों व अध्यापकों से बात कर मामला शांत कराया वही मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है।गुरुवार को एसडीएम छिबरामऊ ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं जीआईसी समधन के प्रधानाचार्य डॉ सुनील चतुर्वेदी विद्यालय में दो बजे के बाद मामले की जांच करने पहुंचे।जिसमें उन्होंने कॉलेज के अध्यापकों से मामले की जानकारी ली इसके बाद एसडीएम ज्ञानेंद्र दुबेदी ने विद्यालय की कक्षा में जाकर छात्र-छात्राओं से पैसे लेने जाने के मामले की जानकारी की। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पैसे लिए जाने का मामला सही बताया। उसके बाद अध्यापकों ने विद्यालय की वर्तमान प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। जिसमें अध्यापकों का कहना है बच्चों से प्रयोगात्मक परीक्षाओं में प्रति विषय 250 रुपए वसूले जाने एवं शिक्षकों द्वारा विरोध करने पर प्रबंधक महोदय ने शिक्षकों पर अभद्रता की और एक शिक्षक से फोन छीनने प्रयास किया। मेडिकल एवं एरियर के नाम पर शिक्षकों से धन उगाई एवम ना देने पर नौकरी से निकालने एवं निलंबित करने की धमकी देना।एवं प्रबंधिका के पति विनीत अग्निहोत्री अपने साथियों के साथ शिक्षण कार्य के बाद आकर नशे की हालत में शिक्षक एवं कर्मचारियों को गाली देते हैं वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा नियुक्त किए गए मृतक आश्रित शिक्षकों से डरा धमका कर धन उगाई की गई एवं बारह संगीन आरोप लगाए है। जीआईसी प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी ने कॉलेज में फोन पर डीआईओएस को मामले की जानकारी दी। डी आई ओ एस ने फोन पर शिक्षकों से मामले की जानकारी ली बाद में शिक्षकों के अनुरोध पर डी आई ओ एस ने सभी शिक्षक को कन्नौज कार्यालय पर बुलाया। जहां उनकी समस्याओं को सुन कर कारवाही का भरोसा दिलाए जाने की बात कही जिस पर सभी शिक्षक कन्नौज के लिए रवाना हो गए।
ऋषि भूमि इंटर कालेज में प्रयोगात्मक परीक्षा में वसूली मामले की जांच शुरू
