कमालगंज की टीम ने रॉयल राजपूत टीम को वॉलीबॉल में किया पराजित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सर्वेश कुमार व जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया।
पहला मैच बरौन तथा स्टेडियम की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम टीम ने बरौन को 18-21 के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच रॉयल राजपूत एवं के0जी0 वॉरियर के मध्य खेला गया। जिसमें 21-09 के अन्तर से रॉयल राजपूत ने के0जी0 वॉरियर को पराजित किया। तीसरा मैच वॉडी क्लब एवं कमालगंज के मध्य प्रतियोगिता में 21-15 के अन्तर से कमालगंज ने वॉडी क्लब को परास्त किया। प्रथम सेमीफाइनल मैच में रॉयल राजपूत ने स्टेडियम टीम को 21-11 के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल मैच में कमालगंज की टीम एवं सी0पी0 कायमगंज की टीम के मध्य खेला जाना था, परन्तु सी0पी0 कायमगंज की टीम की अनुपस्थित पाये जाने परे वॉकओवर देकर कमालगंज की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच का मुकाबले में कमालगंज की टीम ने रॉयल राजपूत की टीम को 21-15 के अन्तर से पराजित कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता में अम्पायर/निर्णायक/सहायक की भूमिका में संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरून कुमार, सुभाष चन्द, सपना यादव, अभिषेक शाक्य, विमलेश कुमार, नागेन्द्र सिंह, सत्यम मिश्रा, अं0का0मा0 हॉकी प्रशिक्षक, अथक पटेल, अं0का0मा0 बाक्सिंग प्रशिक्षक के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *