फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोरियन ग्रैंडमास्टर जिम ली वॉन यांग ने रविवार को नीमकरोरी मंदिर पहुंचकर माथा टेका तथा बुद्ध नगरी संकिसा पहुंचकर बुद्ध को प्रणाम किया।
जानकारी के अनुसार एडवांस पुमसे ताइक्वांडो टे्रनिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ ५ जून को हुआ था। जिसमें दक्षिण कोरिया ओलंपियन चैंपियन जिम ली वॉन यांग भी पहुंचे थे। जो छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे है। रविवार को दक्षिण कोरिया ओलंपियन चैंपियन जिम ली वॉन यांग ने बाबा नीम करोरी मंदिर पर पहुंचकर दर्शन किये। साथ ही बुद्ध नगरी संकिसा में पहुंचकर भगवान बुद्ध को प्रणाम किया। उन्होंने भंतों से मिलकर बुद्ध के इतिहास को जाना। भगवान बुद्ध के दर्शन कर व इतिहास जानकारी वह काफी प्रसन्न दिखायी दिये। कोरियन ग्रैंडमास्टर जिम ली वॉन यांग छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे है। जो प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम १२ जून तक चलेगा। इस अवसर पर अजय प्रताप सिंह, उदय सिंह, अमन आदि ने भी दर्शन किए।
कोरियन ग्रैंडमास्टर ने नीमकरोरी धाम व संकिसा में भगवान बुद्ध के किये दर्शन
