फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आदेश की अवज्ञा करने के मामले में वांछित २५ हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, व0उ0नि0 सुरजीत सिंह, कां0 सिंधू सिंह, कां0 विनीत कुमार ने मुखबिर की सूचना पर एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम रामू पुत्र मोहन लाल निवासी शिवरई बरियार कोतवाली कायमगंज बताया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त पर तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। अभियुक्त धारा 224 (आदेश की अवज्ञा ) के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर २५ हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने 25 हजार के इनामी को दबोचा
