फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये थे। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था। आज जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार देवानंद पुत्र मुरारी लाल, सज्जन पुत्र इंद्रेश निवासी उगरपुर चौकी मदनपुर मोहम्मदाबाद से मार्केट करके अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों लोग घायल हो गये थे। जिनका सीएचसी में तीन दिनों से उपचार चल रहा था। आज उन्हें डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी से लोहिया रेफर
